UNITED NATIONS: Udit Singhal, an 18-year-old youngster from India has been named by the United Nations to the 2020 cohort of young leaders for the Sustainable Development Goals, the highest-profile recognition opportunity at the world body for youngsters who are leading efforts to combat the world's most pressing issues.
संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य 2020 के युवा प्रणेताओं की सूची में भारतीय युवक उदित सिंघल का नाम भी शामिल हो गया है। वह महज 18 साल के हैं। ये उन युवाओं को प्रोत्साहन देने का एक अहम मंच है, जो दुनिया के समक्ष आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए प्रयास कर रहे हैं। वहीं इस उपलब्धी पर उदित ने कहा कि, 'मैं एसडीजी के एक युवा प्रणेता के तौर पर बदलाव लाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम करूंगा। मैं इस बात की भी उम्मीद करता हूं कि लोगों को एक बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित कर सकूं।
#UditSinghal #SDGs2020list #OneindiaHindi